Jyotiraditya Scindia की चेतावनी पर CM Kamal Nath ने दिया ये जवाब | वनइंडिया हिंदी

2020-02-15 9,247

Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath on being asked about Congress leader Jyotiraditya Scindia's statement of taking to streets over not fulfilling the state government's promise of waiving off farmers loan in the state: Toh utar jayein. Congress leader Digvijaya Singh said We have fulfilled many promises and fulfillment of other promises is underway. Scindia Ji is not against anybody, Congress party is together under leadership of Kamal Nath Ji.

कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सड़क पर उतरने का ऐलान कर दिया है। टीकमगढ़ जिले में कुडीला गांव में एक सभा को संबोधित करते हुए सिंधिया ने एक तरह से कमलनाथ सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मध्य प्रदेश सरकार अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं करती तो वो सड़क पर उतरेंगे। सिंधिया के इस बयान पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी करार जवाब दिया। कमलनाथ से जब पत्रकारों ने सिंधिया के सड़क पर उतरने वाले बयान का हवाला देते हुए सवाल किया तो, कमलनाथ बोले- तो उतर जाएं।

#KamalNath #JyotiradityaScindia #MadhyaPradeshCongress

Videos similaires